Sidhi news: सीधी जिले के इस थाने में फरियादी और पुलिस वाले साथ में करते हैं रामायण का पाठ, कराते हैं कन्या भोज

Sidhi news: सीधी जिले के इस थाने में फरियादी और पुलिस वाले साथ में करते हैं रामायण का पाठ, कराते हैं कन्या भोज।

प्रथम न्याय न्यूज़ सीधी। आमतौर पर आप लोगों ने मंदिर ,दुर्गा पंडालों धार्मिक स्थलों पर रामायण और कन्या भोजन कराते सुना होगा, लेकिन सीधी में जिला मुख्यालय से करीब 85 किलोमीटर दूर भुईमाड पुलिस थाने मे पूर्व की परिपाटी पर परंपरा अनुसार इस पुलिस थाने मे जहां फरियादी और थानेदार समेत पूरा स्टाफ भक्ति-भाव में रंगा होता है, इस थाने में तैनात पुलिस कर्मचारी और फरियादी दोनों यहां रामायण का पाठ करते हैं, इतना ही नहीं थाने में पूर्व में भी कन्या भोजन कराया जाता रहा हैं व रामायण पाठ के समय थाने में पहुंचने वाले लोगों का पुलिसकर्मी के साथ साथ थानेदार भी तिलक लगाकर स्वागत करते हैं, सीधी जिला वैसे तो मध्य प्रदेश के अन्य जिलों से पिछड़ा है, लेकिन यहां पुरानी परंपरा आज भी जीवित है. सीधी जिले का यह आदिवासी इलाका शांति अमन का टापू कहा जाता है सीधी जिला मुख्यालय से 85 किलोमीटर दूर स्थित भुईमाड पुलिस थाना क्षेत्र में 37 गांव आते हैं. जिसकी आबादी लगभग 20 हजार से अधिक है, लेकिन यहां प्रदेश भर के अन्य थानों से सबसे कम अपराध घटित होते हैं, अक्सर आपने देखा होगा कि पुलिस थानों में फरियादियों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए भटकना पड़ता है, लेकिन सीधी के भुईमाड पुलिस थाने में फरियादी और पुलिसकर्मी पूरे भक्ति भाव के साथ आरती की थाली सजाकर रामायण का पाठ करते हैं. आपको बता दें कि थाना प्रभारी खुद ही कन्याओं का पैर धुलकर कन्या भोज कराते हैं, और कन्याभोज के बाद पत्तल स्वयं व उनके आरक्षक अपने हाथों से उठाते हैं, कन्या भोज के उपरांत कन्याओं को चाकलेट एवं गिफ्ट स्वरूप नगद राशि देकर बिदा किया गया हैं, यह थाना सीधी जिले के वनांचल क्षेत्र भुईमाड में स्थित हैं, जहां समय-समय पर रामायण का पाठ कराया जाता है. साथ ही कन्या भोजन कराया जाता है. तो वहीं रामायण गाने आए लोगों का तिलक लगातार स्वागत किया जाता है. यहां के थाना प्रभारी हैं उपनिरीक्षक आकाश सिंह राजपूत के साथ-साथ उनके पूरे स्टाफ का भी मानना है कि ऐसे कार्यों से क्षेत्र के आम नागरिकों मे पुलिस के साथ तालमेल बना रहता है, वहीं थाना प्रभारी का ऐसा मानना है कि प्रदेश भर के अन्य पुलिस थानों में खराब पुलिसकर्मियों की छवि वाले पुलिस कर्मियों को इस पुलिस थाने से सीख लेने की जरूरत है, तो वहीं भुईमाड थाने के थाना प्रभारी आकाश सिंह राजपूत का कहना है कि हम आम जनों और पुलिस के बीच की दूरी को कम करने का प्रयास कर रहे हैं, साथ ही थाना प्रभारी यह मानना है कि लोग किसी भी मामले में बेझिझक थाने आकर अपनी बात रखते हैं, जनता खुद को सुरक्षित महसूस करती है,जनता अपराध व अपराधी की सूचना पुलिस को आसानी से फ़ोन के माध्यम से दे पाती है कभी कोई कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित नही होती क्योंकि जनता पहले ही पुलिस के कार्यों से संतुष्ट रहती है,मध्यप्रदेश के सबसे कम अपराध वाला थांना है यहां लोगों को न्याय के लिए शिफारिस की जरूरत नही पड़ती यहां निष्पक्ष कार्यवाहियां होती हैं।

Exit mobile version