Sidhi news: सीधी पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारियों को किया स्थानांतरित, जानें किसको मिली कौन से थाने की कमान
प्रथम न्याय न्यूज़। सीधी जिले के पुलिस अधीक्षक डॉ रविंद्र कुमार वर्मा ने 1 हफ्ते के अंदर ही दो स्थानांतरण के आदेश जारी किए। इसके पहले 40 उपनिरीक्षक से लेकर आरक्षक के स्थानांतरण किए गए थे वहीं शनिवार को जिले के दो थाना प्रभारियों का स्थानांतरण कर दिया है जहां चुरहट थाने में पदस्थ थाना प्रभारी सतीश मिश्रा को कोतवाली थाना प्रभारी बनाया गया है वही पुष्पेंद्र मिश्रा को चुरहट थाने की कमान सौंपी गई है।
विदित हो कि निरीक्षक पुष्पेंद्र मिश्रा इसके पूर्व में भी थाना कोतवाली, रामपुर नैकिन, मझौली, बहरी, कमर्जी सहित जिले के विभिन्न थानों में थाना प्रभारी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। पुष्पेंद्र मिश्रा ने शनिवार की शाम चुरहट थाना का प्रभार ले लिया है।