Sidhi News: विधानसभा में आज मध्य प्रदेश के जीते प्रत्याशियों ने शपथ ली। इस दौरान सीधी विधायक रीति पाठक और चुरहट विधायक अजय सिंह राहुल ने विधायक पद की शपथ ली।
https://prathamnyaynews.com/viral-stony/35082/
अनचाहे बच्चे को झाड़ियों में फेंके नहीं, “पालन गृह” में छोड़ जाएं !
आज विधानसभा में विधानसभा क्षेत्र 77 सीधी के जनता-जनार्दन के सेवक के रूप में शपथ ग्रहण किया। pic.twitter.com/VRKItwmVXY
— Riti Pathak (@RitiPathakSidhi) December 18, 2023
मैं अजय सिंह जो विधानसभा का सदस्य निर्वाचित हुआ हूँ, ईश्वर की शपथ लेता हूँ कि मैं विधि द्वारा स्थापित भारत के संविधान के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखूंगा। मैं भारत की प्रभुता और अखंडता अक्षुण्ण रखूंगा तथा जिस पद को मैं ग्रहण करने वाला हूँ उसके कर्तव्यों का श्रद्धापूर्वक… pic.twitter.com/OqLaoAlHUq
— Ajay Singh (@ASinghINC) December 18, 2023