Sidhi news: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घायल व्यक्ति को पहुंचाया अस्पतल।
प्रथम न्याय न्यूज। सीधी ज़िला अस्पताल में पदस्थ स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा सड़क हादसे में घायल व्यक्ति भरत सिंह, पिता ओमकार सिंह,उम्र 45 दक्षिण करौदिया सीधी पैर में रॉड होने के कारण चलने में असमर्थ थे जिनको 108 पायलट – गौरव तिवारी व ईएमटी – राजेश कुमार यादव द्वारा स्पाईनबोर्ड से 108 वाहन तक सुरक्षित लाया गया। तथा उपचार के लिए संजय गांधी मेडिकल कॉलेज रीवा में भर्ती कराया गया।