Sidhi News: बिजली टावर शिफ्टिंग के दौरान हुआ हादसा, टावर गिरने से 3 लोगों की मौत
Sidhi News: मध्य प्रदेश के सीधी जिले से एक बड़ी खबर आ रही है। बिजली टावर गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। कई लोग घायल हो गये। बताया जा रहा है कि टावर ट्रांसफर के दौरान यह हादसा हुआ। पूरी घटना रामपुर निकेन में हुई। हादसे की सूचना मिलने पर जिला प्रशासन मौके पर पहुंचा। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सीधी के रामपुर नैकिन के पटेहरा गांव में बड़ा हादसा हो गया. बिजली का टावर गिरने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यहां ट्रांसफर का काम चल रहा था. इसी दौरान टावर गिर गया। इस घटना में दो की मौत हो गई। एक मजदूर को इलाज के लिए रीवा ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
सीधी एसपी डॉ. रवींद्र वर्मा ने बताया कि रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र के पटेहरा गांव में बिजली टावर शिफ्टिंग का काम चल रहा था। तभी एक जर्जर टावर अचानक ढह गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। कई अन्य घायल हो गये। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।