Sidhi News : CMO ने स्थाईकर्मी अनिल सिंह को किया निलंबित, जानिए पूरा मामला

0

सीधी नगर पालिका परिषद सीधी की मुख्य नगर पालिका अधिकारी (Chief Municipal Officer) मिनी अग्रवाल ने आदेश अव्हेलना, कर्तव्य पालन में अनुशासनहीनता, स्वेच्छाचारिता, वित्तीय अनियमितता के आरोप में स्थाईकर्मी अनिल सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

जारी आदेश में कहा गया है कि नगर पालिका परिषद सीधी के स्थाईकर्मी अनिल सिंह का कर्तव्य पालन कार्यालय द्वारा अतिक्रमण दल में निर्धारित किया गया था। सिंह को सीएमओ द्वारा निकाय क्षेत्र में लगे अवैध होर्डिंग्स एवं अतिक्रमण हटाये जाने, बिना अनुमति निर्मित किये जो रहे अवैध भवनों की रोकथाम तथा अवैध होर्डिंग्स एवं अतिक्रमण में जुर्माना अधिरोपित कर रसीद काटे जाने हेतु 10 दिवस पूर्व निर्देशित किया गया था।

किन्तु अनिल सिंह द्वारा होर्डिंग्स हटवाकर पुन: लगवा दी गई एवं जगह-जगह पर स्वयं अतिक्रमण कराये जाने संबंधी शिकायत प्राप्त हुई है।

अवैध होर्डिंग्स एवं अतिक्रमण में किसी भी प्रकार का जुर्माना अधिरोपित नहीं किये जाने के कारण निकाय को आर्थिक क्षति हुई है जो वित्तीय अनियमितता की श्रेणी में आता है। श्री सिंह का उक्त कृत्य वरिष्ठ अधिकारी के आदेश अव्हेलना, कर्तव्य पालन में अनुशासनहीनता, स्वेच्छाचारिता, वित्तीय अनियमितता किये जाने एवं संबंधित की निष्ठा निकाय हित में नहीं होने का द्योतक है।

अत: कर्तव्यपालन के प्रति स्वेच्छाचारिता, अनुशासनहीनता बरतने, वित्तीय अनियमितता किये जाने एवं नगर में अतिक्रमण को बढ़ाने देने के आरोप में नगर पालिका परिषद सीधी के स्थाईकर्मी अनिल सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन की अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.