Sidhi news: विभिन्न उपार्जन केंद्रों का किया गया निरीक्षण, सरकार की समस्त सुविधाओ का किसानों को मिले लाभ: पवनधर

Sidhi news: विभिन्न उपार्जन केंद्रों का किया गया निरीक्षण, सरकार की समस्त सुविधाओ का किसानों को मिले लाभ: पवनधर

प्रथम न्याय न्यूज़ सीधी। जिले के सिहावल विधानसभा अंतर्गत उपार्जन केंद्रों का 13 दिसंबर 2024 दिन शुक्रवार को भाजपा नेता पवन धर द्विवेदी के द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया तथा धान खरीदी के संबंध में समिति प्रबंधक एवं किसानों से चर्चा की।

सबसे पहले पवनधर द्विवेदी के द्वारा अमिलिया उपार्जन केंद्र का निरीक्षण किया गया जहां उन्होंने किसानों से खरीदे जाने वाले धान के संबंध में अधिकारियों एवं कर्मचारियों से चर्चा की, किसानों ने बताया कि उपार्जन केंद्र में शासन के द्वारा प्रदत्त समस्त सुविधाओ का लाभ हमें दिया जा रहा है।

किसानों से चर्चा करते पवनधर

बमुरी उपार्जन केंद्र में परिवहन की रही समस्या

अमिलिया उपार्जन केंद्र का निरीक्षण करने के पश्चात पवनधर द्विवेदी सिहावल स्थित बमुरी उपार्जन केंद्र का निरीक्षण किया जहां धान खरीदी के संबंध में किसानों ने बताया कि सभी प्रकार की सुविधाओं का लाभ जैसे वरदाना, पानी, तौल, मजदूर नाना प्रकार के सभी सुविधाएं मिल रही हैं। वहीं समिति प्रबंधक संदीप सिंह के द्वारा पवनधर से बताया गया कि परिवहन की समस्या काफी गंभीर है 3 दिसंबर 2024 से उपार्जन केंद्र में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी की जा रही है परंतु 10 हज़ार क्विंटल धान की खरीदी होने के पश्चात अभी तक एक भी परिवहन नहीं हुआ है जिसकी वजह से रखरखाव में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

दूरभाष पर अधिकारियों से बात करते हुए

पवनधर ने की अधिकारियों से बात

समस्या को समझते हुए भाजपा नेता पवन धर द्विवेदी ने दूरभाष पर तुरंत सीधी जिले के जिला खाद्य अधिकारी नागेंद्र सिंह परिहार से बात की तो उन्होंने बताया कि मिलर्ष की हड़ताल की वजह से उपार्जन केंद्रों से धान का परिवहन नहीं हो पा रहा है जैसे ही इस समस्या का समाधान हो जाएगा धान परिवहन का कार्य सुचारू रूप से संचालित शुरू हो जाएगा।

Exit mobile version