Sidhi School van accident: सीधी जिले में स्कूल बस हुई सड़क दुर्घटना का शिकार, नौ बच्चे हुए घायल, एक की हालत गंभीर सीधी रेफर

Sidhi School van accident: सीधी जिले में स्कूल बस हुई सड़क दुर्घटना का शिकार, नौ बच्चे हुए घायल, एक की हालत गंभीर सीधी रेफर।

सीधी। सीधी जिले के बहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गोल्डन स्टार अकैडमी स्कूल की वैन क्रमांक MP530824 जो 17 जनवरी 2024 दिन बुधवार समय सुबह के 8:00 बजे के आसपास सड़क दुर्घटना का शिकार हो गई जिसमें से आधा दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गए हैं वहीं एक की हालत गंभीर है उसे जिला चिकित्सालय सीधी के लिए रेफर किया गया है।

सरसा से बहरी जाते वक्त हुआ हादसा 

स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया है कि गोल्डन स्टार अकैडमी स्कूल बहरी की बस सरसा से बहरी की ओर बच्चों को बैठा कर जा रही थी कि जैसे ही ग्राम चोराही के पास पहुंची कि अचानक अनियंत्रित हो गई और पलट गई।

कई राउंड पलटी खाई स्कूल वैन

प्रत्यक्षदर्शियों ने जानकारी देते हुए बताया है कि स्कूल वैन काफी तेज रफ्तार में थी एवं अचानक नियंत्रित हो गई जिसकी वजह से गहरी खाई में गिर गई तथा कई बार पलटी मारते हुए नीचे जा गिरी गनीमत या रही कि इसमें किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई अन्यथा एक बार फिर से बड़ा हादसा हो सकता था।

घटनास्थल पर पहुंची बहरी पुलिस

जानकारी पाकर बहरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची एवं घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल बाहरी में भर्ती करवाया जहां सभी घायल बच्चों का उपचार किया गया वहीं एक बच्चे की हालत गंभीर होने की वजह से उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय सीधी रेफर कर दिया गया है।

Exit mobile version