Singrauli Crime News : मामूली बात पर बड़े भाई ने छोटे भाई की धनुष-बाण से बेरहमी से हत्या कर दी
Singrauli Crime News : जियावन थाना क्षेत्र के बूढ़ाडोल गांव में मंगलवार की रात मामूली बात को लेकर तीर-धनुष से प्रहार कर उसकी हत्या कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस ने आरोपी दंपती को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी जियावन राजेन्द्र पाठक के मुताबिक मंगलवार की रात बूढ़ाडोल गांव में लालकुमार बैगा उम्र 26 वर्ष की हत्या किए जाने की सूचना मिली। घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर घटना के संबंध में जानकारी ली गई। बताया गया कि मृतक लालकुमार बैगा और रामानुज बैगा का बड़ा पूत्र किशुन बैगा दोनों वैढ़न में मजदूरी करते थे। मंगलवार को लालकुमार मजदूरी करके अपने भाई रामानुज के घर पहुंचा था।
दोनों के बीच सामान्य बातचीत हो रही थी कि अचानक आपस में कहासुनी के साथ विवाद होने लगा। बात बढ़ते देख लालकुमार खुद के अपने घर में चला गया तभी गुस्से में रामानजु बैगा तीर धनुष लेकर अपनी पत्नी शांति बैगा के साथ लालकुमार बैगा के घर पहुंच गाली-गलौज करते हुए रामानुज ने अपने छोटे भाई लालकुमार के सीने में तीर धनुष से हमला कर हत्या कर दिया। पुलिस घटनास्थल पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर मृतक की पत्नी सोमवती की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी दंपती के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर दोनों को गिरतार कर लिया है। आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।