Singrauli News: प्राकृतिक फूलों की खेती में लागत कम, मुनाफा हुआ अधिक!
Singrauli News: प्राकृतिक खेती कर किसान ने कम लागत में अधिक मुनाफा कमाया। सिंगरौली जिले के बैढ़न विकासखण्ड के ग्राम सिद्धिकला निवासी किसान लक्ष्मीनारायण बैस ने गेदे के फूलो की फसलं प्राकृतिक संसाधनों का प्रयोग कर प्रति एकड़ 36 क्वीटल उपज प्राप्त की। किसान बताते हैं कि रसायनिक उर्वरकों एवं खरपतवार नाशक कीटनाशकों पर लागत का बोझ बढ़ता जा रहा था साथ ही मिट्टी की उर्वरा शक्ति भी कम हो रही थी।
एमआईडीएच योजना अंतर्गत हमने गेदे के फूलो की खेती में बुवाई की और समय-समय पर निदाई गोड़ाई करते हुए अच्छे तरह से देखभाल करने के फलस्वरूप प्रति 36 क्वीटल फूल की उपज प्राप्त हुई। गेंदे के फूल की फसल में प्राकृतिक संसाधनों के प्रयोग से रसायनिक आदान सामग्री में निर्भरता कम हुई। इससे अन्य खरीफ फसलों की तुलना में कम खाद, खाद जरूरत के साथ ही फसल विविधीकरण में यह फसल उपयुक्त है।