मध्यप्रदेश

Singrauli RTO ने ओडिसा पासिंग के 5 भारी वाहनों को किया जब्त, राजस्व की चोरी का मामला

Singrauli RTO seized 5 heavy vehicles passing through Odisha, case of revenue theft

Singrauli RTO: मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में एनसीएल अमलोरी परियोजना में राजस्व चोरी का मामला सामने आया है। इस मामले में आरटीओ ने ओडिशा से गुजरने वाले पांच भारी वाहनों को जब्त कर लिया है।

Read Also: MP News: नए साल मोहन सरकार ने 27 आईपीएस अधिकारियों का बढ़ाया वेतनमान, आदेश जारी

दरअसल कलिंगा कंपनी एनसीएल अमलोरी परियोजना में ओबी का काम कर रही है। बताया जाता है कि सभी गाड़ियां पूरी तरह से कलिंगा कंपनी की हैं। इसके अलावा कलिंगा कंपनी में ओडिशा से 25 से अधिक, उत्तर प्रदेश से 125 से अधिक और विभिन्न राज्यों से 10 से अधिक भारी वाहन, पासिंग वाहन और मशीनें लगाई जाती हैं, जिससे अन्य राज्यों को फायदा हो रहा जबकि केंद्र राज्य सरकार को नुकसान हो रहा है। राजस्व हानि को देखते हुए विभाग ने यह कार्रवाई की है।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button