
मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में एक बेहद दुखद और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। हनुमना थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाटा उप थाना के रामकुड़वा कुंडा गांव में एक 27 वर्षीय युवक ने अपनी ही मां के सामने कूड़े (गहरे पानी वाले गड्ढे) में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। यह दर्दनाक हादसा 23 जुलाई को दोपहर करीब 1 बजे हुआ, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
घटना की जानकारी और पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत पुलिस को खबर दी गई। हाटा उप थाना प्रभारी उप निरीक्षक गुलाब वर्मा ने अपनी टीम के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और युवक का शव पानी से बाहर निकाला गया। इसके बाद शव का पंचनामा कर हनुमना सामुदायिक भवन की मरचुरी में रखवाया गया।
क्या हुआ था उस दिन
मृतक युवक की पहचान राहुल साहू पुत्र रामानंद साहू, उम्र 27 वर्ष, निवासी कोढवा के रूप में हुई है। बताया गया कि राहुल 23 जुलाई की सुबह से ही घर से लापता था। कुछ ग्रामीणों ने उसे हाटा कूड़ा के पास बैठे देखा और परिवार को इसकी सूचना दी। जैसे ही राहुल की मां उसे बुलाने पहुंची, राहुल ने मां को देखते ही पानी में छलांग लगा दी।
परिजनों की आपबीती
राहुल के परिजनों ने बताया कि जैसे ही उन्हें घटना की सूचना मिली, वे दौड़कर मौके पर पहुंचे। वहां जाकर देखा तो राहुल का सिर पानी की सतह पर दिख रहा था, लेकिन जब वे नीचे उतरे तो उसका पूरा शरीर पानी में डूब चुका था। उसे बाहर निकालने की कोशिश की गई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
गांव में शोक और सवाल
इस आत्महत्या की वजह अभी साफ नहीं हो सकी है, लेकिन राहुल की इस कदम ने पूरे गांव को हिला कर रख दिया है। मां की आंखों के सामने बेटे की यह दर्दनाक मौत सभी को रुला गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।