
Sidhi News: जहां पूरे भारतवर्ष में 8 मार्च 2025 को महिला दिवस का कार्यक्रम मनाया गया वहीं मध्य प्रदेश के सीधी जिले के जनपद पंचायत सीधी अंतर्गत ग्राम पंचायत सारो कला में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला सभा एवं चयनित आदर्श महिला हितैषी ग्राम पंचायत में विशेष ग्राम सभा सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत की सरपंच ,सचिव एवं निर्वाचित पंच जनप्रतिनिधि ,स्थानीय गणमान्य नागरिक एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका,आशा कार्यकर्ता,स्कूल शिक्षा विभाग से शिक्षक गण एवं लाड़ली बहना,स्व सहायता समूह की दीदियां उपस्थित थीं।
महिला आम सभा एवं विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान की ब्लॉक स्तरीय एवं जिला स्तरीय टीम के द्वारा महिला आम सभा सह प्रशिक्षण कार्यक्रम कराया गया एवं कार्यक्रम से संबंधित आवश्यक प्रविष्टियां TMP पोर्टल में दर्ज करवाई गई।
जनपद सिहावल अंतर्गत हुआ कार्यक्रम
वहीं महिला सशक्तिकरण को दर्शाते हुए जिले के जनपद पंचायत सिहावल अंतर्गत सभी ग्राम पंचायत में कार्यक्रम भव्य रूप से मनाया गया जहां आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा विभिन्न प्रकार के रंगोलिया बनाकर इस महिला सशक्तिकरण का कार्यक्रम किया गया। जिसमें मुख्य रूप से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिहावल रविशंकर मिश्रा एवं अपने-अपने क्षेत्र में पंचायत समन्वयकों ने सहभागिता निभाई।
उक्त कार्यक्रम में DPM अजय गुप्ता, DC कमलेश द्विवेदी, DKPO अभिषेक त्रिवेदी, सीधी खंड समन्वयक विवेक मिश्रा, कंप्यूटर ऑपरेटर दिवाकर सिंह सहित आदि लोग मौजूद रहे।