30 जुलाई से चार यात्राएं के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू, ट्रेन में होंगे 22 डिब्बे
रेलवे प्रशासन सावन माह के चलते यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 30 जुलाई से साप्ताहिक कोटा-इंदौर ट्रेन शुरू करने जा रहा है। यह ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को दोपहर 2.10 बजे कोटा से रवाना होकर रात 9 बजे इंदौर पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन उसी दिन सुबह 10.40 बजे इंदौर से कोटा के लिए रवाना होगी और शाम 6.25 बजे कोटा पहुंचेगी।
यह विशेष ट्रेन कोटा से इंदौर तक केवल चार यात्राएं करेगी, लेकिन समय सारिणी साप्ताहिक होने के कारण सोमवार के बजाय मंगलवार को चलेगी। कोटा से हर सोमवार को सुबह-सुबह ट्रेन चलेगी, ताकि श्रद्धालु उज्जैन में महाकाल और ओंकारेश्वर में भगवान भोले के दर्शन कर सकें।
30 जुलाई को यह साप्ताहिक ट्रेन प्रत्येक मंगलवार को दोपहर 2:10 बजे कोटा से रवाना होगी और रामगंजमंडी, भवानीमंडी, शामगढ़, सुवासरा, चौमहला, विक्रमगढ़ आलोट, महिदपुर रोड, नागदा, उज्जैन, देवास होते हुए इंदौर पहुंचेगी। ट्रेन में 22 डिब्बे होंगे और यह केवल सावन के महीने में चार यात्राएं करेगी। कोटा से शाम 4.15 बजे और इंदौर से 3.15 बजे शामगढ़ पहुंचेगी।