Surya Nutan: खत्म होगी महंगी गैस की चिंता, Indian Oil का ये खास चूल्हा खाना बनाना होगा फ्री !

Surya Nutan: रसोई गैस की बढ़ती कीमतों से परेशान लोगों के लिए एक बेहतर विकल्प सामने आया है. देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन (IOC) ने सोलर स्टोव लॉन्च किया है। इसे कहीं भी और कभी भी यानि किसी भी मौसम में इस्तेमाल किया जा सकता है।

इस चूल्हे का नाम सूर्य नूतन (Surya Nutan) रखा गया है और इसकी सबसे खास बात यह है कि अगर आपके घर में एक साल में 6-8 एलपीजी सिलेंडर की खपत होती है तो सूर्या नूतन (Surya Nutan) जितनी रकम खरीदेगी, उसकी भरपाई 1-2 साल में ही हो जाएगी। क्या होगा। इसकी कीमत 12 हजार रुपये से शुरू होती है.

Surya Nutan से जुड़ी खास बातें

Exit mobile version