सीधी से सिंगरौली जा रहे टैंकर ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत

Sidhi Accident News: सीधी जिले के बहरी थाना क्षेत्र के बहरी बाजार बाईपास पर सोमवार शाम साढ़े पांच बजे हुए हादसे में बाइक सवार विकास यादव (28) की जान चली गई। मृतक कुशियारी गांव का निवासी था।
सीधी से सिंगरौली जा रहे टैंकर (MP 53 HA 2225) ने बाइक (MP 53 MM 1336) को जोरदार टक्कर मार दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल विकास यादव को एंबुलेंस से सीधे जिला अस्पताल पहुंचाया। हालांकि, इलाज के दौरान रात 8 बजे उनकी मौत हो गई।
Read Also: MP BJP District President List: भाजपा जिला अध्यक्ष की नई सूची जारी, देखे किसे मिली कहा की जिम्मेदारी
थाना प्रभारी राकेश सिंह बैस ने बताया कि दुर्घटना पाठक ढाबा के पास हुई। टैंकर को जब्त कर लिया गया है, चालक भाग गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस दुर्घटना से विकास यादव के परिवार पर गहरा दुख आया है। टैंकर चालक की तलाश जारी है और पुलिस घटना के हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है। यह दुर्घटना यातायात सुरक्षा और सावधानी के प्रति जागरूकता की आवश्यकता को उजागर करती है।