भारत में बैन होगा टेलीग्राम ? पढिए खबर

telegram ban in india : भारत में टेलीग्राम के खिलाफ जांच शुरू हो गई है। अगर चीजें सही नहीं पाई जाती हैं तो इसे बैन किया जा सकता है। यह जांच पावेल डुरोव की गिरफ्तारी के तुरंत बाद शुरू हुई है।

पावेल डुरोव की गिरफ्तारी पर एलन मस्क भी प्रतिक्रिया दे चुके हैं। मस्क ने कहा कि बाल शोषण जैसे मामले इंस्टाग्राम पर भी सामने आ चुके हैं, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही। वजह साफ है कि मार्क जुकरबर्ग सरकारों के इशारों पर काम करते हैं।

भारत में बैन होगा टेलीग्राम ?

मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, telegram मैसेजिंग ऐप को जबरन वसूली और जुए जैसी आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा देने का आरोप है। रिपोर्ट में कहा गया कि भारत सरकार की ओर से इस मामले पर telegram के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है।

Exit mobile version