मध्य प्रदेश में दबंगों का दहसत, दलित के साथ मारपीट कर युवक को पिलाई पेशाब
मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। चीचली थाने के बरहा गांव में एक दलित को बंधक बनाकर पीटा गया और पेशाब पिलाया गया। इस घटना में पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
नरसिंहपुर जिले के आदिम जाति कल्याण थाने में मोहन अहिरवार द्वारा दर्ज करायी गयी रिपोर्ट के अनुसार 30 जुलाई 2024 को गाडरवारा मंडी के पास आरोपी ने प्रेमनारायण वर्मा से दो लाख रुपये लाने की बात कहते हुए गाली-गलौज की। इसके अलावा आरोपियों ने पीड़िता को जाति के आधार पर भी अपमानित कर बंधक बना लिया और उसके बाद बारहा गांव के पास ले जाकर आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की और पेशाब पिलाया।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आते ही त्वरित कार्रवाई की गयी। आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। आरोपी सिल्लू बुधौलिया एवं सूरज कचेरा के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति 3(1) सहित अन्य गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।