रेत माफियाओं का बढ़ रहा दबदबा, ट्रैक्टर-ट्रॉली रुकवाने पर नायब तहसीलदार के गाड़ी को मारी टक्कर
MP News : राजगढ़ जिले में रेत माफियाओं का खौफ इतना बढ़ गया है कि वे प्रशासनिक अधिकारियों की भी परवाह नहीं कर रहे हैं। क्योंकि दिनदहाड़े सड़क पर ट्रैक्टर-ट्रॉली रुकवाने पर अधिकारियों की गाड़ी को टक्कोकर मरकर फोन कर धमकाया जा रहा है।
16 अगस्त को लीमा चौहान थाना क्षेत्र में घटी घटना की जानकारी टप्पा कार्यालय संडावता में पदस्थ नायब तहसीलदार सुरेश सिंह ने शनिवार शाम को बताया कि सरकारी वाहन से कार्यालय जाते समय मुख्य सड़क पर बालू से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने हाइड्रोलिक की मदद से उनके वाहन के आगे बालू फैला दिया। जब वे साइड में हुए तो ट्रैक्टर के ड्राइवर पवन भिलाला ने उनके वाहन को टक्कर मारी और तेज गति से भागने लगा। उन्होंने पुलिस को सूचना देकर ट्रैक्टर का पीछा करना शुरू किया।
बाद में जब आरोपियों का ट्रैक्टर खेत की कीचड़ में फंस गया तो वे मौके पर छोड़कर भाग गए। उसी समय भगवान सिंह पाल नामक व्यक्ति ने उसे फोन कर कुछ नही कर पयोगे की धमकी दी और ट्रैक्टर छोड़ने का दबाव बनाया। नायब तहसीलदार सुरेश सिंह ने कानूनी कार्रवाई करते हुए जब्त ट्रैक्टर को लीमा चौहान थाने में खड़ा कराया और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।