मध्यप्रदेश
नौ निजी स्कूलों के खिलाफ शिक्षा विभाग ने कार्यवाई की और 1 लाख का जुर्माना लगाया
MP News : खंडवा जिला शिक्षा विभाग द्वारा नौ निजी स्कूलों से फीस वृद्धि के संबंध में जानकारी मांगी गई थी। इस बीच आंकड़ों के मुताबिक नौ निजी स्कूलों ने नियमों के विपरीत 10 फीसदी से ज्यादा फीस बढ़ोतरी की है। इस संबंध में जिला प्रशासन ने एक जांच कमेटी गठित की है। जो जांच में पाया की नियमों का उल्लंघन कर फीस बढ़ाई गई है। इसके बाद इन सभी स्कूलों को नोटिस दिया गया। इतना ही नहीं जांच के बाद निजी स्कूलों से जवाब मांगा गया है। और कार्रवाई करते हुए सभी स्कूलों पर 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
इन निजी स्कूलों पर लगा 1 लाख रुपये का जुर्माना
- पैरामाउंट पब्लिक स्कूल, ग्राम कालमुखी, खंडवा
- संत लक्ष्मण चैतन्य एकेडमी, ग्राम नहाल्दा, खंडवा
- अनुदान प्राप्त जनता हाईस्कूल, खंडवा
- हॉली स्प्रीट कॉन्वेट स्कूल, खंडवा
- सेंट जोसेफ कॉन्वेट स्कूल, ग्राम कोटवाड़ा, खंडवा
- सेंट जोसेफ कॉन्वेट स्कूल, खंडवा
- श्रीमती सुंदरबाई गुप्ता उमावि, खंडवा
- गायत्री विद्या मंदिर, ग्राम बमनगांव आखई, खंडवा
- सोफिया कॉन्वेट स्कूल, खंडवा