घायल युवक की अंतिम संस्कार के लिए परिजन थे तैयार, लेकिन डॉक्टर ने शुरू कर दी इलाज
MP News : जबलपुर में दुर्घटना में घायल एक युवक को गंभीर हालत में मेडिकल कालेज रेफर किया गया, जहां परिजनों को लगा कि युवक की मौत हो गई है। उसका मेडिकल कालेज में पोस्टमार्टम होगा, जिसके लिए एंबुलेंस से युवक को लेकर स्वजन निकले। इधर कुछ लोगों ने युवक की अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी।
सभी रिश्तेदारों और पड़ोसियों को अंतिम संस्कार के स्थान और समय के बारे में सूचित कर दिया गया, जिससे लोग दुःख व्यक्त करने के लिए घर पहुंचने लगे। तभी अस्पताल से खबर आई कि युवक जीवित है, तो लोग अवाक रह गए। आपको बता दें की सराफा का एक युवक सड़क दुर्घटना में शनिवार को घायल हो गया था। जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने रविवार की देर रात को जांच के बाद बताया की उसे ब्रेन डेड हो गया।
जिससे परिजनों को लगा की युवक की मौत हो गई है, जिसका मेडिकल कालेज में पोस्टमार्टम होगा। यह समझकर उन्होंने सोमवार को अंतिम संस्कार की सूचना प्रसारित कर दी। जब एंबुलेंस से मेडिकल कालेज पहुंचा, तो उसे भर्ती कर उसका उपचार शुरू हो गया। तभी चिकित्सकों से पूछने पर बताया कि अभी उसकी सांसे चल रही है। उसी समय घर सूचना भेजी गई और अंतिम संस्कार की तैयारियों को रोका गया।