वायरल

लड़की ने डांस से गाय को चिढ़ाया, फिर जो हुआ उसने वीडियो को बना दिया वायरल!

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में लड़की बंधी गाय के सामने डांस करती दिखी, लोग बोले- जान से खेलने की हद पार!

सोशल मीडिया पर फेमस होने की चाह में लोग कब क्या कर बैठें, इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसने लोगों को हैरान कर दिया। वीडियो में एक लड़की घर के आंगन में रस्सी से बंधी गाय के सामने डांस करती नजर आ रही है। लड़की बार-बार पोज बदल रही है और स्टेप्स कर रही है ताकि उसकी रील पर ज्यादा लाइक्स और व्यूज आएं।

गाय के हावभाव देखकर साफ पता चलता है कि वो गुस्से में है और लड़की की हरकतों से परेशान हो चुकी है। कई बार गाय लड़की पर झपटने की कोशिश करती है, लेकिन रस्सी बंधी होने के कारण वो लड़की तक नहीं पहुंच पाती। इसके बावजूद लड़की अपनी रील बनाने में लगी रहती है और बार-बार गाय के सामने जाकर डांस करती है।

लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन पर मिला बड़ा तोहफा: अब हर महीने ₹1500, जल्द बढ़ सकती है राशि!

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अगर गाय की रस्सी खुल जाती या कमजोर होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। लड़की अपनी जान की परवाह किए बिना सिर्फ सोशल मीडिया पर फेमस होने की चाह में डांस करती रही।

ये वीडियो ट्विटर पर @eloninn अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे लाखों बार देखा जा चुका है। इस पर यूजर्स के मजेदार और तीखे रिएक्शंस आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- “अगर ये गाय खुली होती तो इसे असली लाइक्स का मतलब समझा देती।” वहीं दूसरे ने कहा- “लोग फेम के लिए कुछ भी कर सकते हैं, ये शर्मनाक है।”

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button