प्रेमिका ने दुपट्टे से फांसी लगाकर की आत्महत्या, डरे प्रेमी ने जीजा के साथ मिलकर शव नदी में फेंका
MP News : मध्य प्रदेश में प्रेमी के घर रहने आई प्रेमिका ने विवाद के बाद अपने दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस हादसे के बाद डरी प्रेमिका ने अपने जीजा के साथ मिलकर शव को 150 किमी दूर धार जिले के निसरपुर उरी में बघिनी नदी में फेंक दिया। जब लड़की के घरवाले गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने आए तो प्रेमी थाने पहुंचा और सच्चाई बताई। फिलहाल एसडीआरएफ की टीमें बच्ची के शव की तलाश में जुटी हुई हैं।
मामला खरगोन जिले के थाना क्षेत्र का है जहां प्रेमिका जबरन अपने प्रेमी के घर पहुंच गई। दोनों के बीच विवाद के बाद प्रेमिका ने प्रेमी के घर पर दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हादसे के बाद डरी प्रेमी ने शव को ठिकाने लगाने के लिए अपने जीजा को बुलाया और शव को बोरे में भरकर करीब 150 किलोमीटर दूर धार जिले के कुक्षी थाना अंतर्गत उरी बाघनी नदी में फेंक दिया।
जब प्रेमिका की मां रिपोर्ट कराने पहुंची तो अचानक प्रेमी खुद थाने पहुंच गया और पुलिस को पूरी घटना बताई। प्रेमी को डर था कि कहीं उस पर हत्या का आरोप न लग जाए। उन्होंने पुलिस के सामने काबुला के शव को नदी में फेंक दिया। पुलिस दोनों को निसरपुर चौकी के अंतर्गत ले आई और खरगोन पुलिस एसडीआरएफ के साथ नाव से उड़ी बाघनी नदी में तलाश करने लगी।