सरकार ने 13 IAS अधिकारियों की गठित की टीम, सभी करेंगे छात्रावासों और आश्रमों का निरिक्षण
मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश भर के छात्रावासों में चल रही व्यवस्था को सुधारने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। सरकार ने 13 आईएएस अधिकारियों की एक समिति गठित की है, जो राज्य के सभी छात्रावासों और आश्रमों का दौरा करेगी और उनकी स्थितियों का आकलन करेगी। यह समिति एससी, एसटी, ओबीसी और सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों के लिए चल रहे छात्रावासों और आश्रमों में उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा करेगी।
समिति छात्रावास एवं आश्रमों में उपलब्ध सुविधाओं जैसे भोजन, आवास, साफ-सफाई आदि पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेगी। उसके बाद छात्रावासों और आश्रमों में पाई गई खामियों और समस्याओं के संबंध में सरकार को विस्तृत रिपोर्ट सौंपेगी। निरीक्षण प्रक्रिया के हिस्से के रूप में, समिति के सदस्य हर दो महीने में तीन दिनों के लिए छात्रावासों और आश्रमों का औचक निरीक्षण करेंगे। दौरे के दौरान वह हॉस्टल में रहने वाले छात्रों से भी बात करेंगे।
कौन-कौन हैं कमेटी के सदस्य?
- पी नरहरि
- नवनीत मोहन कोठारी
- संजय गोयल
- एम सेल्वेंद्रम
- रघुराज एम आर
- शिल्पा गुप्ता
- लोकेश कुमार जाटव
- जॉन किंग्सली ए आर
- श्रीमन शुक्ला
- सि बी चक्रवर्ती
- अनिल सुचारी
- ओम प्रकाश श्रीवास्तव
- ललित कुमार दाहिमा