मध्यप्रदेश

309 किमी लंबी नई रेलवे लाइन के लिए सरकार खर्च करेगी 18 हजार करोड़ रुपये

Indore-Manmad Railway Line Project : केंद्र सरकार ने इंदौर और मनमाड के बीच नई रेल लाइन परियोजना को मंजूरी दे दी है। इससे मध्य प्रदेश के कई शहरों को बहुत फायदा होने वाला है। इस रेलवे लाइन से मध्य प्रदेश और मुंबई के बीच की दूरी भी कम हो जाएगी। रेल के जरिये व्यापार को भी फायदा होगा।

रतलाम मंडल के डीआरएम के मुताबिक यह नया प्रोजेक्ट मुंबई और इंदौर के बीच सबसे कम दूरी की कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। इसके साथ ही भगवान महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग, ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग और उज्जैन, इंदौर के अन्य धार्मिक स्थलों तक कनेक्टिविटी भी काफी आसान हो जाएगी।

नई रेल लाइन परियोजना से कृषि उपज, उर्वरक, लोहा, इस्पात, सीमेंट, दूध और अन्य वस्तुओं के परिवहन में सुविधा होगी। इसका अतिरिक्त किराया भी थोड़ा कम हो जाएगा। प्रत्येक वर्ष अतिरिक्त 26 मिलियन टन माल परिवहन किए जाने की उम्मीद है। मार्ग छोटा करने से डीजल की खपत और कार्बन उत्सर्जन भी कम होगा। इससे रेलवे की लागत भी बचेगी। इस प्रोजेक्ट पर सरकार 18000 करोड़ रुपये खर्च करेगी। यह रेलवे लाइन 309 किमी लंबी है।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button