नर्स व अन्य स्टाफ के साथ अस्पताल में मरीज के परिजनों ने की मारपीट, मामला दर्ज
MP News : सीहोर जिले के रेहटी से एक मामला सामने आया है, जहां मरीज के परिजनों ने एक नर्स की पिटाई कर दी। उस मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस घटना के बाद नर्स थाने पहुंची और एफआईआर दर्ज कराई। रेहटी में जहर खाने के बाद एक महिला को परिजन सरकारी स्वास्थ्य केंद्र लेकर आये थे। नर्स मोहिनी परिहार उन्हें प्राथमिक उपचार दे रही थी।
उस वक्त मरीज के साथ मौजूद परिजनों ने नर्स मोहिनी परिहार के साथ मारपीट और अभद्रता की। नर्स को बचाने आई एक अन्य महिला कर्मचारी को भी पीटा। घटना के बाद नर्स व अन्य स्टाफ थाने पहुंची और नर्स की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर में लिखा कि शिकायतकर्ता नर्स मोहिनी परिहार पति अखिलेश परिहार (40) वार्ड 09 रेहटी तहसील कार्यालय की है। वह रेहटी के सरकारी अस्पताल में नर्सिंग ऑफिसर के पद पर पदस्थ हैं।
20 सितंबर को शाम 5.25 बजे ड्यूटी के दौरान क्षमा कीर पति प्रमोद कीर जहर खाकर इलाज के लिए अस्पताल आई। प्राथमिक इलाज के दौरान मरीज के साथ मौजूद अनिल कीर के साथ एक पुरुष व एक अन्य महिला आये और जल्दी इलाज करने को लेकर गाली-गलौज करने लगे। जब मैंने गाली देने से मना किया तो अनिल कीर के साथ आये एक व्यक्ति ने मेरे गाल पर तमाचा जड़ दिया और सरकारी काम में बाधा पहुंचायी। मुझे बचाने आई मालती बाई नामक कार्यकर्ता के साथ भी मारपीट की गई, जिससे उसके दाहिने हाथ में चोट लग गई।