मध्यप्रदेश में मॉनसून का प्रचंड रूप: कई जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट, नदी-नाले उफान पर!
74% ज्यादा बारिश से मध्यप्रदेश तरबतर, 11-15 जुलाई तक भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट, जानिए किस जिले में कैसा रहेगा मौसम

मध्यप्रदेश इस बार मॉनसून की जबरदस्त पकड़ में है। जुलाई की शुरुआत से ही झमाझम बारिश ने पूरे प्रदेश को भिगो दिया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, इस बार जुलाई के पहले सप्ताह में ही औसत से 74% ज्यादा बारिश दर्ज की गई है, जो बीते वर्षों की तुलना में काफी अधिक है। बालाघाट में जहां 35 सेंटीमीटर, वहीं रायसेन में 20 सेंटीमीटर बारिश हो चुकी है। आने वाले दिनों में भी यह सिलसिला जारी रहेगा।
🔴 रेड अलर्ट जारी: जानिए कब-कहां होगी मूसलाधार बारिश
मौसम विभाग ने 11 से 14 जुलाई तक पश्चिमी मध्यप्रदेश के इंदौर, उज्जैन, भोपाल और ग्वालियर में भारी बारिश का यलो अलर्ट और पूर्वी मध्यप्रदेश में 13 से 15 जुलाई तक मंडला, बालाघाट और जबलपुर में रेड अलर्ट जारी किया है। इन इलाकों में बिजली गिरने और तेज हवाओं का खतरा भी बना हुआ है।
भोपाल: 27.4°C तापमान, भारी बारिश के आसार
इंदौर: 27.8°C, उमस और वर्षा दोनों का प्रभाव
ग्वालियर: 35°C, गरज के साथ तेज बारिश की संभावना
📍 जिला-दर-जिला मौसम का हाल
पश्चिमी मध्यप्रदेश (11-14 जुलाई)
इंदौर, उज्जैन, भोपाल, ग्वालियर में तेज बारिश, नदियों-नालों के उफान पर रहने की चेतावनी।
पूर्वी मध्यप्रदेश (13-15 जुलाई)
जबलपुर, मंडला, बालाघाट में रेड अलर्ट, बिजली गिरने और अति भारी बारिश की आशंका।
अन्य क्षेत्र का हाल
रायसेन, सागर, छिंदवाड़ा में हल्की से मध्यम बारिश के साथ तेज हवाओं और गर्जना की संभावना।
🌍 मॉनसून की चाल: क्या रहेगा आगे का हाल
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि गंगीय पश्चिम बंगाल से निकला निम्न दबाव क्षेत्र अब झारखंड और छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ रहा है, जिसका असर 14 जुलाई तक मध्यप्रदेश में तेज बारिश के रूप में देखने को मिलेगा। 15 जुलाई के बाद बारिश थोड़ी कम हो सकती है, लेकिन 16 जुलाई तक कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
हालांकि, बुरहानपुर जैसे कुछ इलाकों में सामान्य से 25% कम वर्षा हुई है, लेकिन प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में अब तक मॉनसून का प्रदर्शन शानदार रहा है।