गुरु और शिष्या का रिश्ता हुआ तारतार, पास कराने प्रलोभन देकर टीचर ने किया दुष्कर्म
Crime News : भोपाल के एक निजी स्कूल में छात्रा से यौन उत्पीड़न का एक और मामला सामने आया है। कटारा पहाड़ इलाके में एक स्कूल टीचर ने पढ़ाई में कमजोर छात्र को निशाना बनाया। एक साल पहले परीक्षा में फेल हुई छात्रा को पास कराने का प्रलोभन देकर शिक्षक ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। उसने छात्रा का आपत्तिजनक वीडियो बनाया और उसे लड़की के माता-पिता और स्कूल के अन्य छात्रों को भेजने की धमकी दी।
आरोपित शिक्षक एक वर्ष से छात्र के साथ दुष्कर्म कर रहा था। अभी हल ही में स्कूल में आयोजित पी-2 परीक्षा में छात्रा दो विषयों में फेल हुई तो आरोपित फिर से उसे बाहर मिलने का इशारा किया। लेकिन इस छात्रा ने स्कूल में शिकायत की तो उसके माता-पिता तक बात पहुंच गई। उन्होंने शुक्रवार को कटारा हिल्स थाने में शिकायत दर्ज कराई और पुलिस ने अप्राकृतिक कृत्य और पोक्सो एक्ट के तहत शिक्षक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
एसीपी रजनीश कश्यप ने बताया कि पीड़ित 16 वर्षीय दसवीं की छात्रा है। स्कूल में आरोपित शिक्षक रितेश की नियुक्ति 2021 में हुई थी। वहीं पिछले वर्ष जुलाई में आयोजित पी-1 परीक्षा में छात्रा के नंबर कम आए तब आरोपित ने उसके नंबर बढ़ाने और परीक्षा में पास करने का झांसा देकर अपनी कार में ले गया। जहां छात्रा के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाए और वीडियो भी बना लिया। अभी तक शिक्षक करीब पांच बार दुष्कर्म कर चूका है। इस बार दो विषयों में फेल होने पर छात्रा और आरोपित की बात क्लास टीचर ने सुन लिया। उसके बाद छात्रा से पूरी बात पूछी और स्कूल की प्राचार्य को अवगत कराया।