बड़ी ख़बर

आउटसोर्स कर्मचारियों के वेतन संकट से मरीज परेशान, फिर बंद हो सकती सेवाएं

वेतन न मिलने से फिर हड़ताल की चेतावनी, अस्पतालों में बिजली-पानी ठप होने से मरीजों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

एमवायएच, सुपर स्पेशियलिटी, चाचा नेहरू और एमटीएच अस्पतालों में आउटसोर्स कर्मचारियों की बहाली को लेकर अब तक कोई नया आदेश जारी नहीं हुआ है। कर्मचारियों ने प्रबंधन और कंपनी के आश्वासन पर काम पर तो वापसी कर ली थी, लेकिन 15 दिन बीतने के बाद भी भोपाल से उनकी बहाली को लेकर कोई जवाब नहीं आया है। ऐसे में कर्मचारियों ने साफ कर दिया है।

कि यदि जल्द फैसला नहीं हुआ तो वे फिर से काम बंद कर देंगे। इसका सीधा असर अस्पतालों में इलाज कराने आए मरीजों और उनके परिजनों पर पड़ेगा, क्योंकि बिजली, पानी, सफाई जैसी बुनियादी सुविधाएं बाधित हो सकती हैं।

गौरतलब है कि 16-17 जून को एजाइल सिक्योरिटी फोर्स प्राइवेट लिमिटेड ने अचानक इलेक्ट्रिशियन, वाटर मैन, एसी ऑपरेटर, सीसीटीवी ऑपरेटर, फायर मैन ऑपरेटर, कम्प्यूटर ऑपरेटर और लिफ्ट मैन सहित कई कर्मचारियों को हटा दिया था।

बजट 2025 में DA एरियर पर बड़ी घोषणा संभव, कर्मचारियों को मिल सकती खुशखबरी

इससे अस्पतालों में बिजली-पानी की व्यवस्था ठप हो गई थी और वैकल्पिक इंतजाम भी समय पर नहीं हो पाया था। हालत यह थी कि सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में बिजली और पानी की कमी के चलते आईसीयू में भर्ती तीन मरीजों को निजी अस्पताल रेफर करना पड़ा था।

मरीजों के परिजन भी पानी के लिए परेशान होते रहे और कई ऑपरेशन तक रुक गए। एमवायएच में सीसीटीवी और फायर मैन के नहीं होने से सुरक्षा व्यवस्था भी प्रभावित हुई थी।

इस समय एमवायएच में करीब 1200 आउटसोर्स कर्मचारी काम कर रहे हैं, जिन्हें मई और जून का वेतन तक नहीं मिला है। इन कर्मचारियों ने दो दिन पहले ही प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी जाहिर की थी।

कर्मचारियों का आरोप है कि न सिर्फ वेतन, बल्कि शासकीय अवकाश का पैसा और एरियर तक का भुगतान नहीं हुआ है। दो साल से बोनस भी कई कर्मचारियों को आधा-अधूरा ही दिया गया है।

एमजीएम मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. अरविंद घनघोरिया के मुताबिक, कर्मचारियों की जरूरत को लेकर भोपाल प्रस्ताव भेजा गया है और जल्द ही निर्णय आने की उम्मीद है।

वहीं एजाइल सिक्योरिटी फोर्स के मैनेजर प्रदीप रघुवंशी का कहना है कि शासन से भुगतान नहीं मिलने की वजह से कर्मचारियों को वेतन नहीं दिया जा सका है, हालांकि कर्मचारी अभी काम कर रहे हैं और नए आदेश का इंतजार है।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button