चलती बस में रिश्ते को किया कलंकित: जीजा ने की साली से दरिंदगी, वीडियो वायरल की दी धमकी
चलती बस में साली से दरिंदगी कर वीडियो से धमकाया, अमरपाटन में आरोपी फरार, पीड़िता ने रीवा में बताई आपबीती

मध्यप्रदेश के महर जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई है। रिश्ते को कलंकित करते हुए एक युवक ने चलती स्लीपर बस में अपनी साली के साथ दुष्कर्म किया और बाद में वीडियो वायरल करने की धमकी देकर फरार हो गया।
घटना अमरपाटन थाना क्षेत्र की है। सतना जिले की 21 वर्षीय युवती 26 जून को अपनी बड़ी बहन के घर रीवा आई थी। उसी दिन उसका रिश्ते का जीजा सीधी से रीवा पहुंचा और दोनों बड़ी पुल के पास मिले। वहां से दोनों ने साथ में नाश्ता किया और फिर हैदराबाद जाने के लिए रीवा रेलवे स्टेशन पहुंचे।
परिजनों को जब इस बात की जानकारी लगी कि दोनों घर से भागे हैं तो परिवार वालों के दबाव में आकर दोनों डर गए और कटनी स्टेशन पर ट्रेन से उतरकर वापस रीवा लौटने की योजना बनाई। रात 9 बजे कटनी से रीवा के लिए एक स्लीपर बस पकड़ी गई।
सेवा में लापरवाही पड़ी भारी: रीवा कलेक्टर ने 6 अफसरों को थमाया नोटिस
रात 10:30 बजे जैसे ही बस महर से अमरपाटन की ओर बढ़ी, आरोपी जीजा ने चलती बस में अपनी साली के साथ जबरदस्ती की। विरोध करने पर उसने युवती का वीडियो बना लिया और वायरल करने की धमकी दी। वारदात के बाद आरोपी अमरपाटन में बस से उतरकर फरार हो गया।
घबराई और डरी-सहमी युवती रीवा पहुंची, जहां उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। बड़ी बहन ने उसे तुरंत संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया। 28 जून को तबीयत में सुधार होने पर उसने अपने साथ हुई घटना की जानकारी बहन को दी।
परिजन इस घिनौनी करतूत से गुस्से में आ गए और तत्काल कोतवाली थाना पहुंचे। थाना प्रभारी संगेश सिंह राजपूत ने बताया कि महिला पुलिसकर्मी ने पीड़िता के बयान दर्ज किए और ज़ीरो पर मामला दर्ज कर केस डायरी अमरपाटन थाने भेज दी गई है।