देश
रेल टिकटों के एडवांस बुकिंग की समय सीमा 120 दिन से घटकर हुई 60 दिन!
रेल टिकटों के अग्रिम आरक्षण के नए नियम कल से लागू हो गए हैं। रेलवे ने अग्रिम आरक्षण की समय सीमा 120 दिन से घटाकर 60 दिन कर दी है। हालांकि, इस वर्ष 31 अक्टूबर तक बनाए गए सभी आरक्षित टिकट मान्य रहेंगे।
रेल मंत्रालय के अनुसार 60 दिन पहले के आरक्षण से टिकट जमा करने की संभावनाएं कम होंगी और यात्रियों को अधिक टिकट जारी किए जा सकेंगे। मंत्रालय ने बताया कि 61से 120 दिन की अवधि में कराए गए आरक्षण के इक्कीस प्रतिशत टिकट रद्द करवा दिए जाते हैं। दिन के समय चलने वाली ताज एक्सप्रेस और गोमती एक्सप्रेस जैसी एक्सप्रेस रेलगाड़ियों के लिए अग्रिम आरक्षण की कम समय की अवधि जारी रहेगी।