Indore News : महू किशनगंज थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई। जिसकी जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी और एसडीएम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। यहां धमाके की आवाज सुनकर ग्रामीण भी दहशत में आ गए। उन्हें लगा कि कहीं गैस टंकी फट गयी है। बच्चे के परिजनों ने बालकनी में जाकर देखा तो दोनों बच्चों के शरीर के अंग बिखरे हुए थे। यह घटना सोमवार शाम करीब साढ़े छह बजे की है।
मृतक सार्थक और अंकित बालकनी में पढ़ रहे थे। उसी समय जोर की जोरदार आवाज हुई तो ये दोनों उसकी चपेट में आ गये। घटना की सूचना पाकर मौके पर भीड़ जमा हो गयी। एडिशनल एसपी (ग्रामीण) रूपेश द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार शाम करीब 6:00 बजे सार्थक और अंकित बजरंग मोहल्ले की बालकनी में मौजूद थे, तभी अचानक आकाशीय बिजली बच्चों पर गिरी। इस घटना में दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस का प्रारंभिक तौर पर मानना है कि हादसा बिजली गिरने से हुआ है। लेकिन पोस्टमार्टम के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।