रीवा में ऑनलाइन दुकान संचालक से मारपीट: “मेरे लिए कलेक्टर फोन करता है” कहकर दी धमकी
एडमिशन फॉर्म रिजेक्ट होने पर युवक का फूटा गुस्सा,दुकान में घुसकर गाली-गलौज और हाथापाई, CCTV में कैद पूरी घटना। खुद को SAF जवान बताकर दी धमकी - 'मैं करप्ट पुलिस वाला नहीं हूं

रीवा शहर के कॉलेज चौराहे पर स्थित एक्सपर्ट ऑनलाइन नामक दुकान पर एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने दुकान संचालक अभिषेक नामदेव के साथ न केवल गाली-गलौज की, बल्कि दुकान में घुसकर हाथापाई तक कर डाली।
खुद को SAF जवान बताने वाले युवक की हरकतें CCTV में कैद
पूरा घटनाक्रम दुकान में लगे CCTV कैमरों में रिकॉर्ड हो गया है। आरोपी युवक की पहचान विवेक सिंह उर्फ अनुज सिंह के रूप में हुई है, जो खुद को SAF (विशेष सशस्त्र बल) का जवान बताता है। वीडियो में युवक यह कहते हुए नजर आता है— “मैं करप्ट पुलिस वाला नहीं हूं, मेरे लिए कलेक्टर फोन करता है, तू मेरा स्टैंडर्ड समझ ले।
एडमिशन फॉर्म रिजेक्ट होने पर भड़का विवाद
बताया गया कि युवक ने केंद्रीय विद्यालय में अपने बच्चे का एडमिशन फॉर्म दुकान के माध्यम से भरवाया था, लेकिन किसी तकनीकी कारण से फॉर्म रिजेक्ट हो गया। इसके बाद वह भड़क गया और पहले फोन पर अभद्र भाषा का प्रयोग किया, फिर सीधे दुकान पहुंचकर धमकी देते हुए हाथापाई की।
मऊगंज के नवागत SP दिलीप सोनी के पास है कितनी संपत्ति यहां देखें पूरी खबर
लगातार धमकियों और हमलों का शिकार बना दुकानदार
पीड़ित अभिषेक नामदेव का कहना है कि यह सिलसिला 28 मार्च से जारी है। पहले फोन पर गालियां दी गईं, फिर दुकान से जबरन उठाकर ले जाकर पीटा गया। यही नहीं, 3 और 5 अप्रैल को भी आरोपी ने दोबारा आकर मारपीट की।
पीड़ित ने SP कार्यालय में लगाई न्याय की गुहार
लगातार मिल रही धमकियों और हमलों से परेशान होकर अभिषेक ने SP कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने अपनी जान और व्यवसाय की सुरक्षा की मांग की है। हालांकि, अभी तक यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि आरोपी युवक वास्तव में पुलिस बल से जुड़ा है या नहीं।