Threatening call to RBI: भारतीय रिजर्व बैंक को आया धमकी भरा कॉल, कहा वह लश्कर-ए-तैयबा का सीईओ है…
Threatening call to RBI: इस साल की बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को एक धमकी भरा कॉल (Threatening call to RBI) आया है। यह कॉल आरबीआई के कस्टमर केयर नंबर पर की गई थी। शनिवार सुबह करीब 10 बजे आरबीआई के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल आई। लेकिन मामला अब सामने आया है।
लश्कर-ए-तैयबा का सीईओ…
फोन करने वाले ने कहा कि वह लश्कर-ए-तैयबा का सीईओ है। फोन पर मौजूद व्यक्ति ने कहा कि पीछे का रास्ता बंद कर दो। इलेक्ट्रिक कार टूट गई है। इसके बाद कॉल कट गई। रिजर्व बैंक के सुरक्षा गार्ड ने इस संबंध में माता रमाबाई मार्ग थाने में शिकायत दर्ज करायी है। हालांकि पुलिस को शक है कि किसी ने यह शरारत की है। पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है।
पिछले दो से तीन महीनों में स्कूलों, होटलों, हवाई अड्डों को उड़ाने की धमकियां
आपको बता दें कि पिछले दो से तीन महीनों में स्कूलों, होटलों, हवाई अड्डों, बाजारों, ट्रेनों, बसों आदि पर बम हमलों के साथ-साथ उड़ानों को उड़ाने की धमकियां दी गई हैं। स्कूलों और होटलों पर बमबारी की कई खबरें आई हैं। लेकिन सारी धमकियां अफवाह निकलीं। उड़ानों पर लगातार मंडरा रहे खतरों से कंपनियों को 300 से 400 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।