मऊगंज

मऊगंज में आसमानी कहर: पेड़ के नीचे खड़े तीन लोगों की बिजली गिरने से मौत

मऊगंज में बारिश के दौरान पेड़ के नीचे खड़े दो बुजुर्ग और एक किशोर पर गिरी बिजली, मौके पर ही तीनों की दर्दनाक मौत

मऊगंज में शनिवार शाम दिल दहला देने वाली घटना घटी। वार्ड क्रमांक 1 के सेमरिहा रोड तुर्की इलाके में आकाशीय बिजली गिरने से दो बुजुर्ग और एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में 65 वर्षीय सुखवेन्द्र पटेल, 70 वर्षीय चैतू कोल और 13 वर्षीय लवकुश पटेल शामिल हैं। ये तीनों दुवगवा कुर्मियान गांव के निवासी थे और शाम करीब 5 बजे भैंस चराने निकले थे।

तेज बारिश होने पर वे बचाव के लिए एक पेड़ के नीचे खड़े हो गए, लेकिन अचानक बिजली गिरने से तीनों की जान चली गई। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें सिविल अस्पताल मऊगंज ले गए, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

मऊगंज में अवैध पत्थर खनन: लीजधारक पर 10 करोड़ का भारी जुर्माना, 15 दिन में जमा करने का अल्टीमेटम

अस्पताल की सूचना पर मऊगंज पुलिस भी मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाना शुरू किया। कलेक्टर संजय कुमार जैन और एसपी दिलीप सोनी ने घटनास्थल पर जाकर हालात का जायजा लिया और शोक संतप्त परिवारों को हरसंभव सरकारी मदद का भरोसा दिलाया।

 

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button