सेप्टिक टैंक में डूबने से तीन बहनों की मौत, परिवार में छाया मातम
मध्य प्रदेश के रीवा जिले से एक दर्दनाक हादसे हो गया, जहां सेप्टिक टैंक में डूबने से तीन बहनों की मौत हो गई। इस घटना के बाद गांव में मातम छा गया है। यह पूरी घटना तमरा गांव की है। जहां नाग पंचमी के दिन कपड़े की गुड़िया बनाकर पानी में विसर्जित करने की प्रथा है। इसी गांव के राजकुमार रजक की तीन बेटियां 9 वर्षीय सोनाली, 7 वर्षीय तन्वी, 6 वर्षीय जान्हवी और 6 वर्षीय शीशी कपड़े की गुड़िया से खेलते समय पानी से भरे टैंक में गिर गईं। उसी दौरान तीनों गहराई में चल गई और पानी में डूब गई।
राजकुमार की बड़ी बेटी निधि रजक ने बताया की सोनाली कक्षा चौथी में पढ़ती है, जबकि तन्वी और जान्हवी दूसरी और तीसरी कक्षा में पढ़ती थी। हर साल हम नाग पंचमी पर गुड़िया बनाकर विसर्जित करने जाते हैं, लेकिन इस बार तीनों बहनें घर से बिना किसी को बताए ही चली गई। मृत बच्चियों की दादी गुड्डी रजक ने कहा कि हमारे घर में रक्षाबंधन से पहले ही मातम छा गया। बेटियां मुझे दादी अम्मा कहकर बुलाती थी और मां-बाप डांटे तो मुझसे शिकायत करती थी।