जबलपुर

वंदे भारत समेत कई ट्रेनों का टाइमिंग चेंज, देखें क्या है इनका शेड्यूल

Train Timings Changed : रेलवे एक-एक कर ट्रेनों के समय में बदलाव कर रहा है। रेलवे रीवा से छूटने वाली ट्रेनों का समय बदल दिया है। इनके समय में सिर्फ 5 से 20 मिनट का ही बदलाव किया गया है। इनमें वंदे भारत, महामना, राजकोट सुपरफास्ट, चिरमिरी, रीवा शटर और चिरमिरी समेत एक दर्जन ट्रेनें शामिल हैं।

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 20174 का समय रीवा से जबलपुर होते हुए रानीकलापति तक चलने वाली ट्रेन अब 11 अगस्त से रीवा स्टेशन से 5.20 बजे प्रस्थान करेगी, जहां अब तक यह 5:30 बजे प्रस्थान करती थी। 20906 रीवा-एकता नगर महामना एक्सप्रेस 10 अगस्त से रात्रि 20:45 बजे रवाना होगी। 22938 रीवा-राजकोट सुपरफास्ट एक्सप्रेस को 12 अगस्त से इसे रात्रि 20:45 रवाना किया जाएगा।

11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस का रीवा स्टेशन पर अब 12 अगस्त से 19:10 बजे रवाना होगी। 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस अब 11 अगस्त से रात्रि 22:05 बजे रवाना होगी। 12186 रीवा-रानी कमलापति रीवांचल एक्सप्रेस 11 अगस्त से रात्रि 19 :55 बजे, 11754 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस 12 अगस्त से शाम 17:10 बजे रवाना होगी। 11756 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस 11 अगस्त से शाम 17:10 बजे और 12427 रीवा-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस 12 अगस्त से शाम 16:20 बजे रवाना होगी।

इनका भी बदला समय

11703 रीवा-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस 11 अगस्त से रात्रि 23:05 बजे रवाना होगी।
11706 रीवा-जबलपुर शटल एक्सप्रेस 11 अगस्त से दोपहर 14:00 बजे रवाना होगी।
20174 रीवा-रानी कमलापति वंदे भारत एक्सप्रेस 11 अगस्त से 05:20 बजे रवाना होगी।
02187 रीवा-सीएसएमटी स्पेशल एक्सप्रेस 15 अगस्त से दोपहर 15:50 बजे रवाना हाेगी।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button