आज श्योपुर से सीएम बहनों को देंगे बड़ी सौगात, मिलेगा रक्षाबंधन का उपहार

0

सीएम डॉ. मोहन यादव आज मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के विजयपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंचेंगे। यहीं से वह पूरे प्रदेश की बहनों को रक्षाबंधन की सौगात 250 रुपये उनके खाते में जमा करेंगे। विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है, जहां बीजेपी के कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे।

सीएम 10 अगस्त को सीएम लाड़ली बहना योजना की लाभार्थी बहनों के खाते में 1250 रुपये ट्रांसफर करेंगे साथ ही रक्षाबंधन में उपहार के तौर पर 250 रुपये की उपहार राशि  लाभार्थी महिलाओं के खाते में ट्रांसफर करेंगे।

सीएम लाड़ली बहना योजना के तहत 10 अगस्त को राज्य के सभी 23 हजार 11 ग्राम पंचायतों और 416 शहरी निकायों में वृहद स्तर पर आभार काम उपहार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। राज्य सरकार के मंत्री और जन प्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्रों में आयोजित होने वाले आभार सह उपहार कार्यक्रमों में भाग लेंगे। इस आयोजित कार्यक्रम की थीम ”रक्षाबंधन एवं सावन उत्सव” है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.