मध्यप्रदेश

आज MP मोहन कैबिनेट बैठक में लिए गए अहम फैसले,किसान और युवाओं को मिली बड़ी सौगात!

Important decisions taken in MP Mohan's cabinet meeting today, big gift for farmers and youth!

MP Cabinet Meeting 2025: वर्ष 2025 में मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल की पहली बैठक राजधानी भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मौजूदगी में हुई। जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कैबिनेट बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी दी।

युवाओं को नई दिशा, कौशल रोजगार, तकनीक, खेल, युवा कल्याण और उन्हें जल्द से जल्द रोजगार से कैसे जोड़ा जाए, इस पर हम स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन शुरू करने जा रहे हैं। इसमें सभी विभागों के सदस्य होंगे। आज भारत देश का सबसे युवा देश कहलाता है। हमारे यहां 27 प्रतिशत युवा आबादी है।

किसानों से जुड़े जितने भी उद्यम हैं। हम इसे कैसे बढ़ा सकते हैं। हम मध्य प्रदेश डेयरी और नेशनल डेयरी डेवलपमेंट के साथ अनुबंध कर रहे हैं। दूध का उत्पादन, परिवहन, दूध की पैकिंग, दूध की प्रोसेसिंग और मार्केटिंग सब कुछ किसान ही करता है। हमारे यहां दूध की डेयरी है। हम प्रोफेशनल लोगों को जोड़कर काम करने पर ध्यान देंगे।

हर गांव के अंदर एक सहकारी समिति होनी चाहिए। जिसमें दूध का उत्पादन हो सके। अगले पांच साल में 1500 करोड़ का निवेश किया जाएगा। हम सांची ब्रांड को एक महत्वपूर्ण ब्रांड बनाएंगे। एससी, एसटी युवाओं को कोचिंग देने के साथ-साथ गैर एससी-एसटी विद्यार्थियों को भी कोचिंग दी जाएगी।

युवाओं से संवाद स्थापित करने पर काम किया जाएगा। युवाओं की क्षमता बढ़ाने पर काम किया जाएगा। उन्हें रचनात्मक दिशा में ले जाने पर काम किया जाएगा। इसके लिए आवश्यक वित्तीय व्यवस्था की जाएगी। संग्रहण केंद्रों की संख्या और उनकी क्षमता बढ़ाई जाएगी। पशुधन क्रय के लिए सहकारिता क्षेत्र के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराने पर काम किया जाएगा।

विजयवर्गीय ने कहा कि केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा है कि हर गांव में एक सहकारी समिति होनी चाहिए। इसके तहत काम किया जाएगा। मप्र में 53 हजार गांव हैं और हर गांव में दुग्ध सहकारी समिति बनाने का काम किया जाएगा।

चिलिंग प्लांट लगाने और दुग्ध उत्पादन बढ़ाने का काम एकीकृत व्यवस्था के तहत किया जाएगा। पांच साल में 1500 करोड़ का निवेश किया जाएगा। अभी समितियों की संख्या 6 हजार है।

जिसे बढ़ाकर 9 हजार किया जाएगा। दूध कलेक्शन अभी 10 लाख लीटर है। जिसे बढ़ाकर 20 लाख लीटर किया जाएगा। इसकी सालाना आय 1700 करोड़ से बढ़ाकर 3500 करोड़ करने का लक्ष्य दिया गया है।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button