MP में हो रही मुसलाधार बारिश, 12 जिलों में रेड अलर्ट और 23 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी,
मध्य प्रदेश में भारी बारिश जारी है। जहां भारी बारिश से कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात होने से कोलार, तवा और बरगी समेत कई बड़े डैमों के गेट खोले गए हैं। आज मौसम विभाग ने 12 जिलों में भारी बारिश की आशंका से रेड अलर्ट जारी किया और 23 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
आईएमडी ने इन 12 जिलों सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी, अनूपपुर, श्योपुर और शिवपुरी जिलों में गरज-चमक के साथ अति भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। वहीं आकाशीय बिजली गिरने को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है।
इसके अलावा भोपाल, शाजापुर, राजगढ़, गुना, अशोकनगर, विदिशा, खंडवा, हरदा, बैतूल, पांढुर्ना, रतलाम, सागर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छथरपुर, दमोह, पन्ना, जबलपुर, कटनी, उमरिया, शहडोल, मैहर और सीधी जिलों में भारी बारिश होने की संभावना से ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।