रीवा

रीवा में दर्दनाक हादसा: सीमेंट पिलर से लदा ट्रक ऑटो पर पलटा, 7 की मौत, 3 घायल

प्रयागराज से लौट रहे श्रद्धालुओं का ऑटो ट्रक की चपेट में आया, सोहागी घाटी में हुआ भीषण हादसा, मृतकों में 4 बच्चे भी शामिल, पूरा परिवार मातम में डूबा।

रीवा जिले में एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। सीमेंट पिलर से लदा एक भारी भरकम ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर ऑटो पर पलट गया, जिसमें सवार 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यह सभी लोग गंगा स्नान कर प्रयागराज से लौट रहे थे और मऊगंज के नईगढ़ी इलाके के रहने वाले थे।

कैसे हुआ हादसा

घटना यूपी-एमपी बॉर्डर के पास स्थित सोहागी घाटी में घटी। प्रयागराज से रीवा की ओर आ रहा बल्कर ट्रक तेज गति से ऑटो को ओवरटेक कर रहा था, इसी दौरान चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और ट्रक सीधे ऑटो पर पलट गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और चीख-पुकार गूंजने लगी।

मौत का मंजर

ऑटो में कुल 10 लोग सवार थे, जिनमें से 4 की मौके पर ही मौत हो गई। एक ने रास्ते में दम तोड़ दिया, जबकि दो अन्य की इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतकों में 4 मासूम बच्चे, एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं। वहीं, हादसे में घायल हुए तीन लोगों का इलाज चल रहा है।

मृतकों की पहचान

रामजीत जयसवाल (38)

पिंकी जयसवाल (35)

अंबिका जयसवाल (8)

हीरालाल जयसवाल (65)

कुमारी मानवी जयसवाल (7)

अरविंद जयसवाल (6)

सौरभ जयसवाल (12)

हादसे में घायल

रविता जयसवाल

कुंवारी अदिति जयसवाल (5)

प्रियांशु जयसवाल (10)

प्रशासन की कार्रवाई

एडिशनल एसपी विवेक लाल के अनुसार, घटना के बाद सोहागी घाटी से टोल प्लाजा तक लगभग तीन किलोमीटर लंबा जाम लग गया था, जिसे कड़ी मशक्कत के बाद आधे घंटे में हटाया गया। मौके पर राहत-बचाव कार्य तुरंत शुरू किया गया।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button