कटनी-बिलासपुर रेलखंड पर ओवरहेड लाइन टूटने से यातायात प्रभावित, कई ट्रेनों को करना पड़ा रद्द
Train Cancelled : कटनी-बिलासपुर रेलखंड पर मुदरिया रेलवे स्टेशन के पास ओवरहेड लाइन टूटने से बुधवार रात रेलवे यातायात प्रभावित हो गया। बताया जा रहा है कि इंजन ओएचई के बाहर लाइन पर आ जाने से यह हादसा हुआ। यह हादसा शहडोल से कटनी जाने वाले मार्ग पर हुआ।
इंजन बंद लाइन में घुस गया
घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक मुदरिया में ओवरहेड बिजली लाइन के मेंटेनेंस के लिए ब्लॉक हटाया गया था, लेकिन किसी कारण से अचानक मेंटेनेंस का काम स्थगित कर दिया गया। इसके साथ ही ब्लॉक भी स्थगित कर दिया गया, लेकिन दूसरी ओर से लाइन चालू नहीं की गई। वहीं आवागमन शुरू हो गया। इसी दौरान एक इंजन बंद लाइन में घुस गया, जिससे कैटेनरी टूट गई।
घटना से यातायात प्रभावित
इस घटना के कारण ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से बंद हो गया। बताया जा रहा है कि हादसा रात करीब 12 बजे हुआ। इसके बाद सुबह सात बजे तक कोई भी ट्रेन एक दिशा से दूसरी दिशा में नहीं चल सकी। सात बजे के बाद सिंगल लाइन से डबल लाइन पर अस्थायी काम शुरू हुआ।
कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा
इस गड़बड़ी के कारण कई ट्रेनों के रद्द होने की भी जानकारी सामने आ रही है, जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनमें मेमू चिरमिरी-चंदिया रोड-चिरमिरी पैसेंजर, बिलासपुर-कटनी-बिलासपुर ट्रेन शामिल हैं। इनके अलावा उमरिया और शहडोल स्टेशन पर भी कई ट्रेनें काफी देर तक रुकी रहीं, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।