मध्यप्रदेशबड़ी ख़बर

निरमा साबुन से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर पलटा, ड्राइवर और खलासी को बचाने के बजाय लोगों ने साबुन और निरमा लूटा

A truck loaded with Nirma soap went out of control and overturned, instead of saving the driver and the helper, people looted the soap and Nirma soap

Panna Accident News: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. पन्ना-अमनगज हाईवे पर इंटवा के पास निरमा साबुन से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में आसपास के लोग ड्राइवर और खलासी को बचाने के बजाय ट्रक से साबुन और निरमा चुराने लगे।

मामला अमानगज रोड इंटवा के पास का है। जहां निरमा साबुन से लदा ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। घटना के बाद सड़क पर काफी भीड़ जमा हो गयी। यह भीड़ घायलों को बचाने की बजाय अपने कंधों पर साबुन और निरमा के पैकेट ले जाती दिखी। किसी ने भी ड्राइवर और हेल्पर की मदद करने की कोशिश नहीं की।

Read Also: ‘Stree 3’ की रिलीज डेट सामने आई, जाने ‘भेड़िया 2’ और महा मुंज्या का रिलीज डेट!

घटना के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद स्थिति नियंत्रण में थी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वीडियो छवियों की आधार पर लूटपाट करने वालों की पहचान की जा रही है।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button