मीट की दुकान खोलने पर दो भाइयों की गोली मारकर हत्या, 17 के खिलाफ मामला दर्ज
मध्य प्रदेश के शिवपुरी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां मीट की दुकान खोलने पर दो भाइयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पिछोर थाना क्षेत्र में घावरी परिवार के बीच मीट की दुकान खोलने को लेकर हंगामा हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि लंबे समय से कृषि उपज मंडी के बाहर मीट की दुकान चला रहे दो भाइयों विजय घावरी (40 वर्ष) और अजय घावरी (35 वर्ष) को घर में बैठेने पर गोली मार दी।
शेरसिंह घावरी और उनके समुदाय के लोगों ने वहां एक नई मांस की दुकान खोली। ऐसे में दोनों पक्षों के बीच कई दिनों तक विवाद चला। रविवार देर रात दुकान में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। तभी अजय और विजय घर आ गये। रात करीब 8 बजे सागर, संतोष, अमर, मनीष, सौरभ गबरी और उसके पिता शेर सिंह समेत 17 लोग अवैध तमंचे लेकर अजय और विजय के घर पहुंचे।
आरोपियों ने पहले दोनों भाइयों समेत परिजनों की पिटाई की। इसके बाद अजय और विजय की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गये। जब घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया तो ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।