लाड़ली बहना योजना का फॉर्म भरने वाले दो सेंटर पर लगा ताला, जांच में जुटा प्रशासन
Fraud News : डिंडौरी जिला मुख्यालय पर ही फर्जी ऑनलाइन फॉर्म भरने का मामला सामने आ रहा है। पिछले एक सप्ताह से जिला मुख्यालय के पुराने सेंट्रल स्कूल भवन के पास दो ऑनलाइन दुकानों पर महिलाओं की भीड़ उमड़ रही है। जिसकी जानकारी मिलते ही BJP के कई नेता पहुंचे और इसकी जानकारी कलेक्टर और विभागीय अधिकारियों को भी दी तो दोनों ऑनलाइन सेंटर बंद कर दिए गए हैं।
महिलाओं ने कहा कि डिंडोरी विधायक उनसे फॉर्म भरने के लिए कह रहे थे। इसलिए फार्म भराया जा रहा है। बीजेपी नेता महिलाओं के साथ विधायक आवास पर पहुंचे और उसके बाद प्रशासनिक अधिकारी भी पहुंचे। लाड़ली बहनों के फॉर्म इन दिनों फर्जी तरीके से भरे जा रहे हैं।
जिसमें ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं पैसा खर्च कर अपने परिवार के साथ लंबी दूरी तय कर फॉर्म भरने पहुंच रही हैं और ऑनलाइन सेंटर संचालक भी खूब पैसा वसूल रहे हैं। यह सेंटर महिला एवं बाल विकास विभाग के परियोजना कार्यालय के सामने ही है। जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्याम सिंह सिंगोर ने कहा कि जिम्मेदार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया जाएगा।