तेज रफ्तार BMW कार की टक्कर से दो की मौत, चालक वाहन लेकर मौके से फरार
Car Accident : इंदौर में तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार की टक्कर से शिवपुरी में फतेहपुर रोड की लक्ष्मी पुत्री नाथू सिंह तोमर (25) की मौत हो गई। यह इंदौर में एक निजी कंपनी में काम करती थी। लक्ष्मी चार भाई-बहनों में तीसरी बेटी थी, जो पिता की मृत्यु के बाद वह पूरे घर की देखभाल कर रही थीं। लक्ष्मी की इटावा में सगाई हुई थी और नवंबर में शादी की तारीख तय होने वाली थी।
उसके चाचा मेहताब सिंह के मुताबिक चार दिन पहले उनकी शादी की चर्चा हुई थी, जिसके आधार पर तय हुआ कि बातचीत को अंतिम रूप नवरात्र के दौरान दिया जाएगा। सड़क हादसे में लक्ष्मी की मौत की खबर मिलने के बाद परिजन फिलहाल इंदौर के लिए रवाना हो गए हैं। उसका शव देर रात तक शिवपुरी पहुंचेगा।
इंदौर में लक्ष्मी अपनी दोस्त दीक्षा जादौन के साथ मेला देखने के लिए गई थी, तभी रांग साइड से आई बीएमडब्ल्यू ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। जिससे दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उन्हें गंभीर चोट होने की वजह से दोनों की मौत हो गई।