मध्यप्रदेश
Umaria News : बांधवगढ़ से 17 चीतल सुरक्षित भेजे गए कूनो नेशनल पार्क
Umaria News : उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से बाघ विहीन जंगलों में बाघों को भेजे जाने के अलावा यहां से चीतल भी अन्य जन्य जंगलों में जैव विविधता का संतुलन बनाए रखने के लिए भेजे जा रहे हैं। वर्तमान में 17 चीतल बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व से सुरक्षित कूनो राष्ट्रीय उद्यान शिफ्ट किए गए हैं।
चीता परियोजना के तहत कूनो राष्ट्रीय उद्यान में फूड चैन का संतुलन बनाए रखने के उद्देश्य से तथा चीता को जंगल में आवश्यक भोज्य पदार्थ उपलब्ध कराने की दिशा में केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की अनुमति के बाद बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 500 चीतल कूनो शिफ्ट किया जाना है जिसकी पहली खेप के रूप में 17 चीतल सुरक्षित रवाना किए जा चुके हैं।