मध्यप्रदेश

Umaria Road Accident: दो ट्रकों की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत, 3 महिलाओं की मौत, दोनों ड्राइवर गंभीर रूप से घायल

Umaria Road Accident: मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। जहां दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में ट्रक में सवार तीन महिलाओं की मौत हो गई, जबकि दोनों चालक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

तीन महिलाओं की मौत

यह घटना पाली थाना क्षेत्र में घटी। जहां गुरुवार को जीरो ढाबा के सामने दो ट्रकों में जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें बैठी तीन महिलाओं की मौत हो गई। जबकि दोनों चालक केबिन में फंस गए।

मृतिकाओं की पहचान में जुटी पुलिस

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने चालकों को बचाया और गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां दोनों घायलों का इलाज चल रहा है। इधर, पुलिस ने मृत महिलाओं के शवों का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस फिलहाल मृतिकाओं की पहचान करने में जुटी है।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button