झारखंडबड़ी ख़बरवायरल

झारखण्ड प्रतिभा खोज के अंतर्गत सनशाइन पब्लिक स्कूल बारिकोओपरेटिव (चास) के होनहार छात्रों का बेहतर प्रदर्शन क्राफ्ट , ड्राइंग में

sunshine public school students better performance under the jharkhand pratibha khoj of baaricoperative (chas)

डॉ मनोज मोदी ब्यूरो चीफ (बोकारो) : बारी को आपरेटिव प्लाट नं 539,540 स्थित सनशाइन पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय साधन सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा (एनएमएमएस) 2025-2026 के तहत विभिन्न क्षेत्रों जैसे खेल कूद, नृत्य, ड्राइंग, क्विज़ ,कला आदि में छात्रों का चयन का कार्य आरंभ किया गया जिसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।कक्षा 6 के छात्र प्रियांशु कुमार ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन श्रीकृष्ण के बालरूप को कागज पर ऐसा उकेरा कि ऐसा लगता है कि श्रीकृष्ण का साक्षात दर्शन हो रहा हो। प्रियांशु के पिता धर्मेंद्र कुमार और माता संध्या देवी जो कि अपने पुत्र के प्रतिभा को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा तैयार रहें लेकिन सही माध्यम की कमी के कारण कहीं न कहीं ये प्रतिभा छुपी हुई थी, लेकिन वो कहते है न कि प्रतिभाएं छुपाए नहीं छुपती। प्रधानाचार्य कुमारी सुमन ने प्रियांशु कुमार को बधाई देते हुए सभी बच्चों को अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए प्रोत्साहित किया। निदेशक डॉ एस के सिंह ने कहा कि सभी बच्चों में कुछ न कुछ प्रतिभा होती है आवश्यकता है उसे पहचानने की। इस प्रतियोगिता में अमन कुमार, आशीष दुबे,अंशिका शर्मा, विजयालक्ष्मी,श्रीती, सुनिता कुमारी, अनिता मिश्रा,सोमनाथ दास,सरिता कुमारी, प्रियांशु कुमार, श्रुति,सुमन सिंह, अस्मिता, चंचला सोरेन,हेमा और आरती ने अपना योगदान दिया। परियोजना निदेशक माननीय मनोज मोदी निर्णायक मंडल में रहे।   झारखण्ड प्रतिभा खोज के अंतर्गत सनशाइन पब्लिक स्कूल बारिकोओपरेटिव (चास) के होनहार छात्रों का बेहतर प्रदर्शन क्राफ्ट , ड्राइंग में झारखण्ड प्रतिभा खोज के अंतर्गत सनशाइन पब्लिक स्कूल बारिकोओपरेटिव (चास) के होनहार छात्रों का बेहतर प्रदर्शन क्राफ्ट , ड्राइंग में झारखण्ड प्रतिभा खोज के अंतर्गत सनशाइन पब्लिक स्कूल बारिकोओपरेटिव (चास) के होनहार छात्रों का बेहतर प्रदर्शन क्राफ्ट , ड्राइंग में झारखण्ड प्रतिभा खोज के अंतर्गत सनशाइन पब्लिक स्कूल बारिकोओपरेटिव (चास) के होनहार छात्रों का बेहतर प्रदर्शन क्राफ्ट , ड्राइंग में झारखण्ड प्रतिभा खोज के अंतर्गत सनशाइन पब्लिक स्कूल बारिकोओपरेटिव (चास) के होनहार छात्रों का बेहतर प्रदर्शन क्राफ्ट , ड्राइंग में

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button