बड़ी ख़बरमध्यप्रदेश

अनोखा विरोध प्रदर्शन; कांग्रेस नेताओं ने सड़क पर बने गड्ढों में बोया गेहूं, प्रशासन से की ये मांग!

MP Congress: मध्य प्रदेश के विदिशा से कांग्रेस के युवा नेता कार्यकर्ताओं के साथ विवेकानन्द मोड़ पहुंचे और सड़क पर बने गड्ढों को भरने की मांग को लेकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रशासन व नगर पालिका को चेतावनी देते हुए गड्ढे में गेहूं के बीज छिड़ककर इसे जल्द से जल्द भरने की मांग की।

कांग्रेस के विवेक ठाकुर ने कहा कि इस रास्ते (सड़क) से कलेक्टर समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस अधिकारी भी गुजरते हैं। यहां से जन प्रतिनिधियों का आवागमन रहता है तथा बड़ी संख्या में लोग अस्पतालों एवं मेडिकल कॉलेजों में आते हैं। ऐसे में इस सड़क पर बने गड्ढे लोगों के लिए दुर्घटना का कारण बनते हैं। इसे जल्द से जल्द पूरा करने की मांग प्रशासन से की गयी है।

समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button